कोरोना के मरीजों में दिखा ये नया लक्षण, अब तक नहीं हुई थी इसकी जांच

    0
    48

    नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus) ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है. जहां कई देश इस वैश्विक महामारी (Global Pandemic) की चपेट में आने के बाद उबर चुके हैं तो वहीं अभी भी कई देश हैं जहां इस जानलेवा बीमारी का खतरा बरकरार है. वहीं अब जानकारी मिली है कि इस बीमारी के अब तक के बताए गए लक्षणों में एक और लक्षण शामिल हो गया है. कोरोना के ताजे लक्षणों में शामिल हुआ है मुंह में रैशेज़ होना. हालांकि अभी ये जानकारी वैज्ञानिकों से प्राप्त हुई है. भारत में आईसीएमआर (ICMR) ने आधिकारिक तौर पर इसे तय लक्षणों में शामिल नहीं किया है.

    कोविड-19 (Covid-19) और सामान्य फ्लू के बीच अंतर करना मुश्किल है. कोरोना वायरस के लक्षण (Symptoms of Coronavirus) भी आम फ्लू की तरह बुखार, सूखी, खांसी और सांस लेने में दिक्कत आदि हैं. बाद में कोविड-19 के लक्षण जो बताए गए वह भी अधिकतर लोगों को सामान्य वायरल के दौरान हो जाते हैं. जैसें कि सर्दी लगना, किसी भी चीज की स्मेल न आना या फिर मुंह में किसी चीज का स्वाद न लगना.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here