संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कंपलीट लॉक डाउन किया गया-डीजीपी

    0
    75

    लखनऊ 9 अप्रैल 2020 यूपी डीजीपी एचसी अवस्थी ने एक बयान में कहा कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति जहां ज्यादा पाए गए उन्हीं जिलों के हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए हैं। अगर लोग वहां पर आवागमन करते तो संक्रमण फैल सकता था।
    संक्रमण फैलने से रोकने के लिए कंपलीट लॉक डाउन किया गया।
    उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी सूचनाएं आ रही थी संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में हो रहा है। क्योंकि व्यक्ति से परिवार या फिर मिलने वाले लोगों को संक्रमण हो सकता था।
    जनता से गुजारिश की है कि परेशान ना हों, डोर स्टेप पर सभी को आवश्यक सेवाएं मिले उसकी व्यवस्था की गई है। वाहनों और बाहर के लोगों का आवागमन हॉटस्पॉट पर रोका गया है।
    संक्रमित व्यक्ति अगर दूसरी जगह जाएगा तो वहां पर भी संक्रमण को सकता है इसलिए पूरी सावधानी बरत रहे हैं।
    उन्होंने अपील में कहा कि कोई बाहर ना निकले संक्रमण फैलने से रोकने के हर कदम उठाए गए हैं। सभी हॉटस्पॉट पर लगातार सैनिटाइजेशन किया जा रहा है और लॉक डाउन तोड़ने वालों पर विधिक कार्यवाही भी की जा रही है। पुलिस और प्रशासन की गाड़ियां पेट्रोलिंग कर लगातार अपील कर रही हैं। पुलिस वाहनों के लाउडस्पीकर से लगातार अपील की जा रही है।
    खाद्य रसद विभाग सभी जगह राशन और आवश्यक सामग्री पहुंचा रही है। सील हॉटस्पॉट क्षेत्रों में भी राशन और आवश्यक सेवाएं पहुंचाई जा रही हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here