लखनऊ एयरपोर्ट पर 40 आउटसोर्सिंग कर्मचारी नौकरी से निकाले गए, कई आंखों से छलक उठे आंसू

    0
    78

    अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात 40 संविदाकर्मियों की सेवाएं खत्म कर दी गई। ये सभी आउटसोर्सिंग पर भारत विकास ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधीन एयरपोर्ट पर सफाई से लेकर अन्य कार्यों में लगे हुए थे। नौकरी जाने की सूचना मिलते ही सभी कर्मचारी एयरपोर्ट परिसर पर आए और विरोध दर्ज कराया। फिलहाल उनको कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है।

    अन्तरराष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं। घरेलू उड़ानें भी सीमित संख्या में उड़ान भर रही हैं। ऐसे में एयरपोर्ट पर ज्यादा कार्य नहीं बचा है। एयरपोर्ट अथारिटी के अनुसार इसी को ध्यान में रखते हुए 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। इनमें अधिसंख्य वे हैं जो आउटसोर्सिंग पर हैं। निकाले गए सभी कर्मचारी हाउसकीपिंग के कार्य में लगे थे। उधर कर्मचारियों को पता चला तो कई कर्मी फफक पड़े। एक महिला कर्मचारी बात करते हुए फूट फूट कर रोने लगी। उसने बताया कि मेहनत में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस समय कोरोना संक्रमण की वजह से सभी जगह रोक लगी है। घर का किराया कहां से देगी। परिवार की जिम्मेदारी उसी के ऊपर है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here