योगी सरकार का फैसला : 15 दिनों तक यूपी की सीमा से बाहर नहीं जाएंगीं रोडवेज की बसें

    0
    31

    कोरोना कहर के बीच यूपी रोडवेज की बसें राज्य की सीमा से बाहर नहीं जाएंगी। योगी सरकार के फैसले पर परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू ने यूपी परिवहन निगम की बसों का छह राज्यों के बीच संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब 15 दिनों तक अंतरराज्यीय बसों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। रोडवेज प्रशासन ने अंतरराज्यीय बसों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। रोडवेज के एमडी ने शासन के फैसले के बाद सोमवार को सर्कुलर जारी करते हुए प्रदेश भर से संचालित दिल्ली, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ राज्यों के बीच रोडवेज बसों के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।
    लखनऊ, गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली, आगरा, मुरादाबाद, झांसी, मेरठ, मथुरा व कौशांबी बस अड्डे से छह राज्यों के बीच रोजाना दो हजार बसें आवागमन करती हैं। इनमें वोल्वो, शताब्दी, एसी स्लीपर, पिंक बस व एसी जनरथ बसें शामिल रहीं। इन बसों को आगामी 15 दिनों के लिए संचालन रोक दिया गया है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here