भारत ने तुर्की के धुर विरोधी यूरोपीय देश ग्रीस के साथ भूमध्‍य सागर में जोरदार नौसैनिक अभ्‍यास किया

    0
    47

    पाकिस्‍तान और उसके आका तुर्की के नापाक गठजोड़ को टक्‍कर देने के ल‍िए भारत ने भी कमर कस ली है। भारत ने तुर्की के धुर विरोधी यूरोपीय देश ग्रीस के साथ भूमध्‍य सागर में जोरदार नौसैनिक अभ्‍यास किया है। इस अभ्‍यास में ग्रीस के फ्रीगेट थेमिस्‍टोकलिस और भारतीय नौसेना के युद्धपोत आईएनएस तबर ने हिस्‍सा लिया। यह अभ्‍यास भूमध्‍य सागर में क्रेट इलाके के दक्षिण-पश्चिम में हुआ।

    ग्रीस की न्‍यूज वेबसाइट पेंटापोस्‍टग्‍मा के मुताबिक भारतीय युद्धपोत का मिस्र की नौसेना के साथ युद्धाभ्‍यास का प्‍लान है। इसके लिए आईएएनएस तबर मिस्र के सिकंदरिया बंदरगाह पर पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि ग्रीस के युद्धपोत के साथ भारतीय नौसैनिक जंगी जहाज ने 30 जून को यह अभ्‍यास किया। इस अभ्‍यास का मकसद ग्रीस की सेना का दुनिया के अन्‍य देशों की नौसेना के साथ प्रशिक्षण बढ़ाना है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here