पौधरोपण कर प्राकृतिक ऑक्सीजन उत्पन्न करना है- पंकज।

    0
    35

    लखनऊ यूथ हॉस्टल्स एसोसियेन ऑफ इण्डिया’ की शान-ए-अवध इकाई एवं साइक्लोपीडिया के संयुक्त तत्वावधान में “सांसे हो रही कम-आओ पेंड लगाये हम” कार्यक्रम का आयोजन गोमती नगर में वृक्षारोपण करके किया गया। “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर पंकज श्रीवास्तव ने हरित पर्यावरण पर जोर दिया है और लाकडाउन के दौरान जो प्रदूषण रहित वातावरण हुआ है। हम सबकी जिम्मेदारी है उसे भविष्य में अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके सुरक्षित रखें। इकाई उपाध्यक्ष चंद्रभूषण अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देशय प्रदूषणरहित पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाना है। पौधरोपण में विशेष रुप से नीरज प्रजापति जिन्हें भारत के साइकिल मैन के नाम से जाना जाता है उपस्थित थे। विशाल शमाँ ने कहा कि वृक्ष हमारे हरित मित्र हैं जो हमारे लिये आवशयक ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं। इकाई कार्याकारणी सदस्य राजीव रावत ने सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिये उनका आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया। अशोक,प्रदीप श्रीवास्तव,कमलेश, राजीव,प्रदीप कुमार सिंह,संजीव,डॉ रिचर्ड,शान,उत्तम,विवेक,वसु,शालिनी पाहवा,शालिनी तिवारी,नईम अंसारी,विमलेश राय,पी.सी. सिंह उपस्थित थे।कार्यक्रम संयोजक चन्द्रभूषण अग्रवाल रहे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here