पीएम का वर्चुअल बात कर ओलंपिक खिलाड़ियों को संदेश

    0
    29

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तोक्यो ओलिंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों से मंगलवार को वर्चुअल बात कर उनका उत्साह बढ़ाया। बैठक में खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी मौजूद थे।
    पीएम का खिलाड़ियों को संदेश
    आप तोक्यो जाकर जब देश का परचम लहराएंगे तो उसे पूरी दुनिया देखेगी। आपको ये बात जरूर याद रखनी है कि जीतने का दबाव लेकर नहीं खेलना है। अपने दिलोदिमाग को बस एक बात कहिए कि मुझे अपना बेस्ट परफॉर्म करना है।
    मोदी ने पहले तीरंदाज दीपिका कुमारी को वर्ल्ड नंबर वन बनने पर बधाई दी। और साथ ही कहा कि आपसे उम्मीदें ज्यादा है। इस पर दीपिका ने कहा कि वह ओलिपिंक में अच्छा प्रदर्शन करेंगी। पीएम ने जब दीपिका से पूछा कि मैंने सुना है कि आप पहले आम तोड़ने के लिए निशाना लगाती थीं, इसपर इस स्टार तीरंदाज ने कहा कि उन्हें आम बहुत प्रिय थे इसलिए वह ऐसा करती थीं।
    ट्रैक एंड फील्ड के एथलीट से तीरंदाज बने प्रवीण जाधव का भी मोदी ने हौसला बढ़ाया। जाधव बेहद गरीब परिवार से आते हैं। पिता दिहाड़ी मजदूर थे, उन्हें भी ये दिन न देखना पड़े इसलिए प्रवीण ने खेल का रास्ता चुना। पीएम ने प्रवीण के माता-पिता के संघर्षों को प्रणाम किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here