कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित करना अनुचित, यूजीसी को छात्रों की बात सुननी चाहिए: राहुल गांधी

    0
    28

    नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 26,506 नए मामले सामने आए हैं और 475 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,93,802 हो गई है। जिनमें से 2,76,685 सक्रिय मामले हैं, 4,95,513 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 21,604 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज ओडिशा में 755, राजस्थान में 115 और पुदुचेरी में 72 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने छात्रों के लिए बोलते हुए कहा कि कोरोना महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित करना बेहद अनुचित है। यूजीसी को छात्रों और शिक्षाविदों की आवाज सुननी चाहिए। परीक्षा रद्द की जानी चाहिए और छात्रों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नत किया जाना चाहिए।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here