इमामिया मस्जिद के मेन गेट का ताला खुलवाने के संबंध में मुख्यमंत्री से किया आग्रह

    0
    64

    इमामिया मस्जिद ,हाता मिर्जा अली खां लखनऊ में लॉकडाउन के दौरान मस्जिद के मेन गेट पर ताला लगाया गया था। लॉकडाउन खुलने के बावजूद भी मस्जिद के एक किराएदार अशरफ हुसैन पुत्र असगर हुसैन हाता मिर्जा अली द्वारा मस्जिद के गेट का ताला नहीं खुलने दिया गया मस्जिद के अंदर सैयद नसीम आग़ा की एक दुकान है लाक डाउन में ताला बंद होने के कारण सैयद नसीम का परिवार पहले से ही अत्यंत आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा था एवं अभी भी अशरफ हुसैन द्वारा जो खुद भी एक किराएदार है मस्जिद का ताला बंद करके बैठा हुआ है एवं कहता है ,कि यह दुकान मुझे दे दो वरना मैं ताला कभी नहीं खुलने दूंगा ।  दुकान का रास्ता मस्जिद के मेन गेट से होकर जाने के कारण कोई भी उपभोक्ता दुकान तक नहीं पहुंच सकता ना ही दुकान का कोई सामान बाहर जा सकता है ।अशरफ हुसैन प्रार्थी को धमकी दे रहा है और प्रार्थी पर लगातार दबाव बना रहा है कि यह दुकान का कब्जा उसको दे दो । सैयद नसीम ने बताया कि मस्जिद के गेट में खिड़की से अंदर जाने के कारण अब तक कई नमाजियों के सर पर चोट आ चुकी है और एक नमाजी की तो सीटी स्कैन तक की भी नौबत आ गई है। उक्त अशरफ हुसैन द्वारा मस्जिद के पेशाब घर तक को बंद कर दिया गया है एवं कुछ भी कहने पर अशरफ हुसैन लोगों को  अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहता है कि मेरी पकड़ बहुत ऊपर तक है तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते ।मैं इस मस्जिद का ताला कभी नहीं खुलने दूंगा

    कल दिनांक  सय्यद नसीम आग़ा ने उपरोक्त प्रकरण की शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शिकायत पोर्टल पर की उसके पश्चात द रिवोल्यूशन न्यूज़ के रिपोर्टर  क़म्बर रज़ा को इस संबंध में सूचित किया

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here