मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कार्यक्रम

    0
    64

    फतेहपुर 13 अक्टूबर स्थानीय ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय ऑपरेशन कायाकल्प कार्यशाला का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार यादव खंड शिक्षा अधिकारी फतेहपुर गौतम प्रकाश ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया फतेहपुर की आदर्श अध्यापिका समर फातिमा ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथि का स्वागत किया इसके पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी ने पुष्प भेट कर खंड विकास अधिकारी का स्वागत किया स्वागत उद्बोधन में खंड शिक्षा अधिकारी गौतम प्रकाश ने खंड विकास अधिकारी हेमंत कुमार यादव ऑपरेशन कायाकल्प कार्यशाला में उपस्थित जे ई आर ई यस सहायक अभियंता समग्र शिक्षा विश्वजीत राय ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सचिव प्रधानाध्यापक राज मिस्त्री करते हुए सभी का आवाहन किया कि मिशन प्रेरणा के अंतर्गत विद्यालय का प्रांगण आकर्षक बनाने में अपना यथासंभव सहयोग प्रदान करे समस्त विद्यालयों में शौचालय, रनिंग वॉटर ,मल्टी टच हैंड वाश दिव्यांग बच्चों के लिए अलग शौचालय रैंप का निर्माण किया जाए जिससे बच्चे आनंददायक वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त कर सके।मुख्य अतिथि खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार यादव ने अपने उद्बोधन में सभी प्रधान पचायत सचिव प्रधानाध्यापक को को आश्वस्त किया कि विद्यालय में वरीयता क्रम से वांछित सभी आवश्यकताओं को अभियान चलाकर के पूर्ण किया जाएगा जो भी समस्या है विद्यालय की कार्य योजना में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें ऊर्जावान। खंड शिक्षा अधिकारी की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपने कायाकल्प का प्रस्ताव समय से प्रस्तुत कर दिया है मै हर प्रकार से उसे पूरा करने के लिए वचनबद्ध हूं यदि कोई समस्या आती है उसे क्रिटिकल गाएप से पूरा किया जाएगा सुरक्षित बुनियादी ढांचा तैयार करने हेतु सभी निर्देशित किया आवश्यकता के अनुसार टाइल लगवाने की बात कही इस अवसर पर ओवरहेड प्रोजेक्टर के द्वारा सभी को चलचित्र के माध्यम से प्रशिक्षण प्रशिक्षण सहायक अभियंता विश्वजीत राय ,जय कुमार ने दिया कार्यकम का संचालन जिला स्काउट मास्टर राजेन्द्र त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर सलाउद्दीन किरमानी राम बदल मौर्य, दिनेश मौर्य डॉ बनवारी लाल, समर फातिमा,ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here