महाराष्ट्र की राजनीति में अप्रत्याशित उलटफेर देवेंद्र फडणवीस सीएम अजित पवार बने डिप्टी सीएम

    0
    90

    लखनऊ  23/11/2019 महाराष्ट्र की राजनीति में एक अप्रत्याशित उलटफेर देखने को मिला है। राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। देवेंद्र फडणवीस के साथ शरद पवार के भतीजे अजित पवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई।
    फडणवीस ने शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने महाराष्ट्र की सेवा करने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि शिवसेना ने हमारा साथ छोड़कर किसी और से गठबंधन करना शुरू कर दिया। जिसके चलते महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू हुआ।
    फडनवीस ने राष्ट्रवादी पार्टी के नेता अजित पवार को धन्यवाद देकर कहा कि उन्होंने हमारा साथ दिया।
    डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि किसी की सरकार ना बनने पर बहुत समस्या थी जिसमें किसानों की समस्या मुख्य थी। इसलिए हम सब ने यह निर्णय लिया ताकि जनता को राहत मिल सके।
    इस से पहले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार शाम उद्धव के साथ बातचीत के बाद ऐलान किया था कि वह मुख्यमंत्री होंगे। मगर राजनीति ने अपना चेहरा दिखा दिया। इससे कांग्रेस के हाथ आया मौका निकल गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here