उप्र ऑनलाइन अपराध रोकने के लिए साइबर सेल का गठन

    0
    65

     

    लखनऊ 11-10- 2019 ऑनलाइन अपराध पर नियंत्रण के लिए साइबर सेल का होगा गठन सोशल मीडिया पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर जोन, जनपद और थाना स्तर पर गठित होंगे साइबर सेल डीजीपी ओपी सिंह ने सभी एडीजी और आईजी को जारी किए निर्देश*

    15 अक्टूबर तक साइबर सेल टीम का प्रदेशभर में गठन करने के निर्देश जारी यह है

    थाना स्तर के साइबर क्राइम सेल में निरीक्षक, उपनिरीक्षक, दो मुख्य आरक्षी और दो आरक्षी होंगे तैनात

    थाना स्तर पर निरीक्षक होंगे साइबर सेल टीम के प्रभारी

    जिलास्तर पर साइबर सेल में साइबर क्राईम इन्वेस्टिगेशन टीम, साइबर क्राइम सपोर्ट टीम, दो निरीक्षक, दो उपनिरीक्षक, चार मुख्य आरक्षी, 4 आरक्षी होंगे तैनात

    जिला स्तर पर अपर पुलिस अधीक्षक अथवा पुलिस उपाधीक्षक अपराध होंगे साइबर सेल प्रभारी

    ई-कामर्स, फेक ट्रिवटर हैण्डिल, लाटरी फ्राॅड, वेबसाइड डिफेसमेंट, डेटा थेफ्ट, रैंसमवेयर, बिटक्वायन, डार्कवेब, साइबर आतंकवाद, एक्सटार्शन आदि गम्भीर अपराधों की होगी विवेचना

    सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले जाएंगे जेल

    जोन स्तर पर जनपद की तरह होगी साइबर क्राइम इन्वेस्टीगेशन एवं साइबर क्राइम सर्पोट टीम

    जॉन साइबर सेल राज्य साइबर सेल भेजेगी प्रदेश और अंतर्राज्यीय मामलों पर रिपोर्ट

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here