ईरान ने बनाया सर्जरी करने वाला रोबोट

    0
    29

    ईरान: सर्जरी करने वाला रिमोट ईरान ने बनाया या र 7 किलोमीटर दूर से ऑपरेट करके सफलतापूर्वक एक कुत्ते की सर्जरी की
    रोबोट से सर्जरी करने वाला ईरान बना दुनिया का दूसरा देश अभी तक सिर्फ यह तकनीक अमेरिका के पास ही थी।

    अमेरिका ने ईरान पर पाबंदियां लगाएं ताकि ईरान तरक्की ना कर सके और पूरी तरह बर्बाद हो जाए

    लेकिन जैसे-जैसे अमेरिका, ईरान पर पाबंदियां लगाता गया ईरान वैसे वैसे ही और ज्यादा तरक्की करता गया और अमेरिका के चेहरे पर जोरदार थप्पड़ लगाता गया

    जैसा कि खोमेनी ने कहा था कि अमेरिका की दुश्मनी दोस्ती से बेहतर है अमेरिका की पाबंदियां हमारे लिए वरदान है अगर अमेरिका हम पर पाबंदी ना लगाता तो शायद हम इतनी तरक्की ना करते

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here