Home Blog Page 185

न्यू ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स

0

लखनऊ। मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश वेयर हाउसिंग तथा लॉजिस्टिक्स नीति, 2018 के अन्तर्गत प्राधिकार प्राप्त समिति की पंचम बैठक आयोजित की गई।
बैठक में वेयरहाउसिंग इकाई (न्यू ग्रीन फील्ड प्रोजेक्ट्स) के अन्तर्गत मैसर्स के. जे. इंटरप्राईजेज और मैसर्स ग्रीन स्पेश वेयरहाउसिंग एलएलपी की परियोजना को अनुमोदन प्रदान किया गया। मैसर्स के.जे. इंटरप्राईजेज द्वारा लखनऊ के ग्राम परवर (बिजनौर) में 25.83 करोड़ रुपये की लागत से 26,780 वर्गमीटर क्षेत्रफल में तथा मैसर्स ग्रीन स्पेश वेयरहाउसिंग एलएलपी द्वारा हापुड़ के ग्राम छजारसी में 68.98 करोड़ रुपये की लागत से 47516 वर्गमीटर क्षेत्रफल में वेयर हाउसिंग इकाई का निर्माण किया जायेगा।
निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने धीमी प्रगति से हो रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि एक सप्ताह उपरान्त निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी।
इससे पूर्व बैठक में बताया गया कि मे0 नानक लॉजिस्टिक प्रा0लि0 की लखनऊ में 85.35 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ क्षेत्रफल में वेयरहाउिसंग फैसिलिटी परियोजना का कार्य पूर्ण हो चुका है और यह परियोजना वर्तमान में क्रियाशील है। इसके अतिरिक्त मे0 अमृत कौर की लखनऊ में 26.50 करोड़ रुपये की लागत से 3.13 एकड़ क्षेत्रफल में तथा मे0 बी0जी0लिंक इंफ्रास्ट्रक्चर एलएलपी के 69.73 करोड़ रुपये की लागत से 12.50 एकड़ क्षेत्रफल में वेयरहाउसिंग फैसिलिटी परियोजना का कार्य पूर्ण हो चुका है। इसके अलावा मे0 श्री निरपुरिया इंटरप्राइजेज की लखनऊ में 25.57 करोड़ रुपये की लागत से 2.80 एकड़ क्षेत्रफल में वेयरहाउसिंग फैसिलिटी परियोजना का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त श्री अरविन्द कुमार, जल निगम के एमडी श्री अनिल कुमार, यूपीपीसीएल के एमडी श्री पंकज कुमार, एसीईओ यूपीसीडा श्री प्रेम प्रकाश मीना सहित संबंधित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण आदि मौजूद थे।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने विधायक को दिलाई शपथ

0

श्री अमन गिरि को शपथ दिलायी -सतीश महाना
उत्तर प्रदेश विधान सभा के मा0 अध्यक्ष, श्री सतीश महाना ने आज दिनांक 23 नवम्बर, 2022 को विधान भवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तमदास टण्डन हाॅल में लखीमपुर खीरी जनपद की विधान सभा क्षेत्र गोला गोकर्णनाथ से नव-निर्वाचित विधायक, श्री अमन गिरि को विधान सभा की सदस्यता की शपथ दिलायी।
श्री अमन गिरि ने विधान सभा अध्यक्ष, श्री महाना के समक्ष उपस्थित होकर शपथ ग्रहण की। शपथ ग्रहण के इस कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष ने उन्हें संविधान, विधान सभा कार्य संचालन नियमावली भेंट की। विधान सभा अध्यक्ष ने मा0 सदस्य को बधाई देते हुए कहा कि वह विधान सभा में एक जागरूक एवं सफल विधायक के रूप में कामयाब हो और जीवन में यशस्वी हो तथा सदन में होने वाले वाद-विवाद में हिस्सा लेकर अपने क्षेत्र की जनता के जनहित की समस्याओं के निराकरण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाये।
इस अवसर पर विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप कुमार दुबे व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

अखिलेश यादव ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया

0

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान में जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सदस्य प्रो0 रामगोपाल यादव जसवंतनगर के विधायक, पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री शिवपाल सिंह यादव, आदित्य यादव समेत अन्य नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व श्री अखिलेश यादव ने एक रसानंद आश्रम, पंजाबी कालोनी में भण्डारा में भी शिरकत की।
श्री अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि नेताजी की समाजवादी विरासत के हकदार हम सभी हैं। जसवंतनगर मैनपुरी और आसपास का जो भी विकास दिखाई दे रहा है, उसे नेताजी ने किया है। हम लोग इसे रुकने नहीं देंगे। उस विकास यात्रा को आगे बढ़ायेंगे। उन्होंने कहा नेताजी ने जो समाजवादी रास्ता दिखाया है वही रास्ता गरीबों, किसानों और नौजवानों को आगे ले जाएगा।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि जसवंतनगर और मैनपुरी के लोगों ने नेताजी के साथ मिलकर संघर्ष किया है। नेताजी को आगे बढ़ाया है। आज जसवंतनगर की पहचान सिर्फ प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में है। जसवंतनगर ने हमेशा नेताजी के सम्मान को आगे बढ़ाया है। हमें भरोसा है कि इस उपचुनाव में जसवंतनगर अपना पिछला रिकार्ड तोड़ देगा। एक-एक वोट साइकिल चुनाव चिह्न पर देकर श्रीमती डिम्पल यादव को जिताना है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को हमारे परिवार को लेकर बहुत परेशानी है। हम दूर हो जाएं तो दुष्प्रचार करते है कि परिवार में झगड़ा हैं। हम साथ रहें तो कहते है परिवारवादी हैं। भाजपा की बीमारी का इलाज नहीं है। इस बीमारी का एक ही इलाज है, वोट डाल कर भाजपा को रिकार्ड मतों से हरा दीजिए।
प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी के खिलाफ साजिश करेगी, फर्जी मुकदमें दर्ज कराएगी। अफवाह फैलाएगी। भाजपा हर तरह की तिकड़मबाजी करेगी। हम सबको भाजपा के तिकड़मों से सावधान रहना है। जो वोट बाहर कहीं हो उन्हें बुला लीजिए। पूरा का पूरा वोट डलवाना है।
पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। आज नेताजी हम सबके बीच नहीं हैं। मैनपुरी में जो विकास हुआ है, नेताजी ने कराया है। भाजपा ने कोई काम नहीं किया है।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि नेताजी के बहुत सपने थे। उन सपनों को मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में हम और डिम्पल मिलकर पूरा करेंगे। नेताजी के सपनों को पूरा करने के लिए श्री अखिलेश यादव का सहयोग लेंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रत्याशी श्रीमती डिम्पल यादव को रिकार्ड मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि नेताजी के सामने जब-जब चुनौतियां आयी थी, जसवंतनगर ने मुकाबला किया और नेताजी के पक्ष में खड़ा रहा।
श्री यादव ने भाजपा प्रत्याशी को अवसरवादी और महत्वाकांक्षी बताते हुए कहा कि वह शिष्य नहीं, चेला भी बनने लायक नहीं है। वह स्वार्थी है।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेईमानों ने भाई से भाई को बांटने का काम किया है। देश बांट रहे है। गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम कर रहे हैं। आज नौकरशाही बेलगाम है। बिना रिश्वत के कोई काम नहीं हो रहा है। किसान, नौजवान सभी परेशान है।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

सरकारी भ्रष्टाचार पर कब चलेगा बुलडोजर- नकुल दुबे

0

लखनऊ, 22 नवम्बर 2022।

आज उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे जी ने प्रेस वर्ता की। शुरूआत करते हुए नकुल दुबे जी ने श्री राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा को शुभकामना देते हुए कहा कि जिस तरह से यात्रा को जन समर्थन प्राप्त हो रहा है उससे निश्चित ही कांग्रेस पार्टी को सफलता प्राप्त होगी। यात्रा का उद्देश्य जन जन तक पहुंच सके तथा कुशलता के साथ यात्रा का समापन हो मैं ऐसी प्रार्थना करता हूं।

उन्होंने उत्तर प्रदेश में व्याप्त सरकारी भ्रष्टाचार पर चिन्ता जाहिर करते हुए योगी सरकार से सवाल किया कि आखिर सरकारी भ्रष्टाचार पर कब चलेगा बुलडोजर? कुम्भ घोटाला, अयोध्या जमीन घोटाला, पशुधन घोटाला, डी0एच0एफ0एल0 घोटला, स्मार्ट मीटर घोटाला, सहकारिता विभाग घोटाला, छात्रवृत्ति घोटाला, इंवेस्टर समिट आयोजन घोटाला, रोजगार परीक्षा आयोजन घोटाला इत्यादि मामलों में जितनी भी जांचे की गयी, सब अधूरी हैं, किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची। मुख्य आरोपी खुले घूम रहे हैं मगर उनके घरों पर योगी जी का बुलडोजर नहीं चलता।

श्री दुबे ने आगे कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है। आए दिन महिलाओं, किशोरियों पर अत्याचार की घटनायें योगी सरकार की महिला सुरक्षा नीति की पोल खोल रही हैं। एक सर्वे के मुताबिक यूपी में प्रतिदिन 12 रेप की घटनायें घट रही हैं जिसे देखकर यह लगता है कि अपराधियों में कानून का भय समाप्त हो चुका है। प्रदेश में जीरो टालरेन्स पर क्राइम का दावा करने वाली योगी सरकार विफल साबित हो चुकी है। शहरों में लूट चोरी की घटनायें बढ़ गयी हैं। ज्यादातर घटनाओं में युवा शामिल हैं और प्रतीत होता है कि अशिक्षा और बेरोजगारी इसकी मुख्य वजह है।

श्री दुबे ने प्रदेश के किसानों की हालत पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि आज देश में किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है। मोदी जी ने कहा था कि वर्ष 2022 तक किसानों की आय दुगनी हो जायेगी मगर उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनने के बावजूद न तो किसानों को उनकी फसलों का उचित दाम दिला पा रहा है और ना ही खाद उपलब्ध करा पा रही है सरकार। किसनों के सामने बड़ी समस्या सिंचाई की भी है बिजली के दामों में बेतहाशा बढोत्तरी हो गयी है। लागत न मिलने की वजह से किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। राजधानी लखनऊ भी इससे अछूती नही है

देश की जनता एवं संविधान की रक्षा हेतु लगातार सत्ता के विरूद्ध सड़क से सदन तक किये जा रहे संघर्षाे

0

22 अक्टूबर 2022 लखनऊ। ( मंगलवार )

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की नीतियों, उसकी समावेशी विचारधारा एवं कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे जी पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मा0 श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में चलाई जा रही भारत जोड़ो यात्रा से प्रभावित होकर तथा राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी द्वारा देश की जनता एवं संविधान की रक्षा हेतु लगातार सत्ता के विरूद्ध सड़क से सदन तक किये जा रहे संघर्षाे से प्रेरित होकर गोरखपुर विश्वविद्यायल के वरिष्ठ छात्र नेता पूर्व प्रमुख लालमन एडवोकेट के सुपुत्र श्री मनीष कुमार सिंह के साथ छात्र नेता अंकित गुप्ता, अमन शुक्ला, मनीष चौधरी, अखिलेश वरूण, आलोक गौड, राजबहादुर, सचिन कुमार, मणीकेश्वर, संदीप कुमार, राम आशीष कनौजिया, अभिनन्दन, रितेश, रंजीत, सोनू, अभिषेक, शीलेन्द्र, महेन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, मोहम्मद खलुकुक्ज्मा, अभय राज, विनय शुक्ला ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी के समक्ष कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता संजय सिंह ने बताया कि इसी क्रम में विश्व भारतीय एकता राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक व पंडित सुभाष चन्द्र दीक्षित जी के साथ मंयक तिवारी, मोहन दीक्षित, प्रभात मिश्र, अनुज कनौजिया, जय प्रकाश शर्मा, बृजेश कुमार पाण्डे, आलोक दुबे, रचना मिश्रा, रूबल सिंह, तथा जनपद शाहजहांपुर से मोहम्मद तकवीम हसन ( एम0टी0 हसन) के साथ मोहम्मद खलील खां, मो0 अख्तर खान, मोहम्मद शाहिद, मुनीर अहमद इदरीशी, मो0 आरिफ, डॉ0 वी.के. मिश्रा, सैय्यद सिकन्दर अली, महेन्द्र गौतम, राकेश आनन्द, शबाब हुसैन आदि ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस अवसर पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रांतीय अध्यक्ष श्री नकुल दुबे, प्रशासन प्रभारी दिनेश सिंह, संगठन सचिव अनिल यादव, मीडिया संयोजक अशोक सिंह, प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह, पंकज तिवारी, सचिन रावत, रफत फातिमा, प्रभाकर मिश्रा, नितांत सिंह नितिन आदि मौजूद रहे।

FIFA वर्ल्ड कप में शामिल डा.ज़ाकिर नायक का मौलाना यासूब अब्बा ने किया विरोध*

0

लखनऊ

*FIFA वर्ल्ड कप में शामिल डा.ज़ाकिर नायक का मौलाना यासूब अब्बा ने किया विरोध*

मौलाना यासूब अब्बास का बयान

डा. ज़ाकिर नायक आतंकवादियों का समर्थक है

कतर को ज़ाकिर नायक को नहीं करना चाहिए था आमंत्रित

ज़ाकिर नायक पैगम्बर मोहम्मद साहब और उनके नवासे इमाम ए हुसैन का गुस्ताख़ है

अपने भाषणों में आतंकवाद वाली विचार धारा को बढ़ावा दे रहा है ज़ाकिर नायक

FIFA में ज़ाकिर नायक के स्पीच से फुटबॉल खिलाड़ियों और दर्शकों पर पड़ेगा दुष्प्रभाव

हिंदुस्तान से भगौड़ा घोषित किया जा चुका है ज़ाकिर नायक

क़तर सरकार से ज़ाकिर नायक को हिंदुस्तान को सौंपने की मांग

आज फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की बरसी है।

0

फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ (13 फरवरी 1911-20 नवंबर 1984)

आज फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ की बरसी है।
फ़ैज़ इस सब्कॉंटिनेंट की तहज़ीब की जमीलयात (aesthetics) से रिश्ता रखते हैं और उनकी शख़सियत का इर्तिक़ा (evolution) इसी तहज़ीब से हुआ है।उनकी शायरी समेत तमाम लेखन का मरकज़ ह्यूमनिज़म है। इसके लिये ज़रूरी था कि रवायती सुनहरे जाल से ख़ुद को जल्द अज़ जल्द आज़ाद कराया जाए।और, फ़ौरन उन्होंने इंसानी वारदात और कैफ़ियात की अक्कासी की जानिब ख़ुद को मोड़ लिया। तरक़्क़ी पसंद तहरीक और उसके ज़ेर ए असर होने वाली तब्दीलियों उर्दू अदब में नयी करवटें पैदा कर रही थीं तो फ़ैज़ भी इस तहरीक के एक रौशन सितारा बन गए।
फ़ैज़ ने अपनी शायरी के फ़न को अवाम की रहबरी और रहनुमाई की जानिब मोड़ दिया ताकि फ़िक्री बेदारी पैदा हो सके। अदब का जो रवायती क़द आ क़ाल था उसमें नए नज़रिये के साथ अदीबों को नयी राह तलाशने में दुशवारियाँ आ रहीं थीं, लेकिन फ़ैज़ के साथ मामला कुछ अलग था। चूँकि वह इब्तिदा से ही समाज और अवाम से वाबिस्ता रहे थे लिहाज़ा जब वह कुछ कहते या लिखते हैं तो एहसास होता है कि एक “सताया हुआ ग़रीब”, एक “मज़लूम” अपनी दास्तान बयान कर रहा है। फ़ैज़ की शायरी में हिम्मत और उम्मीद का अनोखा संगम है जो “निज़ाम” के सामने एक मज़बूत चुनौती पेश करता है।
फ़ैज़ की ज़िंदगी का अहम पहलू ट्रेड यूनियन और मज़दूर आंदोलन में उनकी शिरकत है। उनका योगदान केवल ट्रेड यूनियन को व्यवस्थित करने में नहीं बल्कि मज़दूर और मेहनत कश लोगों की ‘नज़रयाती तरबीयत’ (ideological training) भी करते रहे ताकि क्रान्ति की नज़रयाती बुनियादें भी मज़बूत रहें। फ़ैज़ की रूमानी शायरी केवल मुहब्बत के जज़्बात को इंक़िलाब की जुस्तजु से जोड़ा ताकि जज़्बाती और सामाजी रिश्तों में ज़िम्मेदारी का एहसास पैदा हो सके। इंक़िलाब और रूमानियत के मिलन का नतीजा यह हुआ कि एक नये अन्दाज़ की “आवाज़” सुनाई दी। जिसकी ”फ़िक्र इंक़िलाबी” थी लेकिन “लहजा गीतमय” था
उर्दू गद्य में फ़ैज़ की मीज़ान, सलीबें, मेरे दारीचे, मता’ए लोह व क़लम जैसी यादगार किताबें हमारी विरासत का हिस्सा हैं।
सब से बड़ा सवाल यह है कि फ़ैज़ ने जिस तबक़े के लिये ‘शायरी’ की है और लिखा है क्या वह उस तबक़े तक पहुँची? कहीं ऐसा तो नहीं इलीट क्लास ने इस सरमाये पर भी क़ब्ज़ा कर रखा हो और तमाम नज़रयाती कलाम अपनी ज़ेहनी अय्याशी के लिये इस्तेमाल करता हो! इसका जवाब है कि इलीट तबक़े की तरफ़ यह कोशिश शुरू से जारी है लेकिन वह इसे मज़दूरों के आंदोलन का हिस्सा बनने से नहीं रोक सका।
—-
हर इक ऊलिल-अमर को सदा दो
कि अपनी फ़र्द-ए-अमल सँभाले
उठेगा जब जम्-ए-सरफ़रोशाँ
पड़ेंगे दार-ओ-रसन के लाले
कोई न होगा कि जो बचा ले
जज़ा सज़ा सब यहीं पे होगी
यहीं अज़ाब ओ सवाब होगा
यहीं से उट्ठेगा शोर-ए-महशर
यहीं पे रोज़-ए-हिसाब होगा
—————
अब कहाँ रस्म घर लुटाने की

अब कहाँ रस्म घर लुटाने की
बरकतें थीं शराबख़ाने की
कौन है जिससे गुफ़्तगू कीजे
जान देने की दिल लगाने की
बात छेड़ी तो उठ गई महफ़िल
उनसे जो बात थी बताने की

साज़ उठाया तो थम गया ग़म-ए-दिल
रह गई आरज़ू सुनाने की
चाँद फिर आज भी नहीं निकला
कितनी हसरत थी उनके आने की

-असग़र मेहदी
20-11-2022

शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी सभा को संबोधित करते हुए कहा हम एकजुट होकर डिंपल यादव को भारी मतों से जिताएंगे

0

आज मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में भोगांव और सैफई में आयोजित समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बड़ी संख्या में आये कार्यकर्ताओं में जिस तरह से भारी जोश दिखाई दिया है, उससे लगता है कि रिकार्ड मतों से जीत के संकल्प को इस बार मतदाता और कार्यकर्ता पूरा करके ही रहेंगे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव पर सभी की निगाहें लगी हैं। यह देश की राजनीति को दिशा देने वाला चुनाव है।
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी पूर्व सांसद श्रीमती डिम्पल यादव ने कहा कि नेताजी के हृदय में मैनपुरी बसती रही है। मैनपुरी का विकास हमारी प्राथमिकता है। नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तब होगी जब मैनपुरी का एक-एक मतदाता साइकिल का बटन ईवीएम में दबाकर ऐतिहासिक जीत से जिताएंगे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ नेता श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि हमें एकजुट रहकर डिम्पल यादव को रिकार्ड मतों से जिताना है। यह सम्मान की लड़ाई है। उपचुनाव में हर एक वोट साइकिल चुनाव चिह्न पर देकर रिकार्ड बनाना है।
श्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव प्रो0 रामगोपाल यादव ने सभी से ईवीएम को लेकर सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि जब डब्बे बदल सकते हैं तो ईवीएम भी बदल सकती है। सरकार नहीं बताती है कि 20 लाख ईवीएम कहां गायब है?
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा ने जो मिथ पाल रखा है उसे तोड़ना है। नेताजी के आदर्शों पर चलकर नेताजी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाना है। नेताजी जो जिम्मेदारी छोड़ गए हैं, उसका नेतृत्व अखिलेश यादव जी को करना है। हम सब साथ है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा में घबराहट है। घबराहट इसलिए है, क्योंकि मैनपुरी के मतदाताओं ने इस उपचुनाव में भाजपा का सफाया करने का मन बना लिया है। भाजपा साजिश और षड्यंत्र करती है। भाजपा जैसा षड्यंत्र कोई नहीं कर सकता है। हम लोगों को लेकर भाजपा बहुत परेशानी और तकलीफ में रहती है। उसकी तकलीफ की दवा कहीं नहीं है। हमारा परिवार दूर हो जाए तो कहते हैं कि परिवार में झगड़ा है। हम एक साथ आ जाएं तो कहेंगे परिवारवादी है। उन्होंने कहा कि हम सब एक हैं। आने वाला समय बताएगा इसका परिणाम कितना बड़ा होगा।
श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और समाजवादियों को लेकर भाजपा तमाम तरह का दुष्प्रचार करती है। हमारे नेता और कार्यकर्ता भाजपा के दुष्प्रचार से सावधान रहें। नेताजी ने हम सब को भाईचारे और सौहार्द की राजनीति सिखाई है। सिखाया है कि सभी का सम्मान कैसे किया जाए। हम लोगों को सभी जाति, वर्ग, धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना है और विकास की राजनीति करनी है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी और इटावा के आसपास जो भी विकास दिखाई दे रहा है सब नेताजी की देन है। नेताजी ने सड़के बनाई। स्कूल बनाए, मेडिकल कॉलेज बनाएं। लोगों को सुविधाएं दी। उन्होंने कहा कि भाजपा मैनपुरी में विकास का दावा नहीं कर सकती, भाजपा ने कुछ नहीं किया है। भाजपा सिर्फ भ्रष्टाचार और गड्ढायुक्त सड़कों का ही दावा कर सकती है। पूरे प्रदेश की सड़कों में गड्ढे हैं और निर्माण कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में सर्वश्री रामगोविन्द चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, चन्द्रभूषण सिंह, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, आदित्य यादव, संजय लाठर, डॉ0 राजपाल कष्यप, आलोक शाक्य सहित बड़ी संख्या में समर्थक, कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित रहे।
(राजेन्द्र चौधरी)
मुख्य प्रवक्ता

मौलाना यासूब अब्बास की चेतावनी के बाद इमामबाड़ा शाहनजफ से हटाया गया बोर्ड

0

बे्किंग न्यूज़……………लखनऊ

*ए एस आई ने शाहनजफ इमामबाड़े से हटाया बोर्ड।*

शाहनजफ इमामबाड़े का नाम बदलकर गाज़ी उद्दीन हैदर मक़बरा किया गया था।

ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के सिगरेट्री मौलाना यासूब अब्बास की नाराजगी के बाद हटाया गया बोर्ड।*

मौलाना ने एसआई के खिलाफ आंदोलन की दी थी चेतावनी।

मौलाना यासूब अब्बास ने मौके पर पहुंच कर दी थी चेतावनी।

*ए एस आई के रवैया पर जताया था ऐतराज*

मौलाना यासूब अब्बास ने कहा था अगर इमामबाड़े के नाम में कोई भी बदलाव किया गया तो शिया समुदाय करेगा आंदोलन।

*मौलाना यासूब अब्बास की बात का असर*
ए एस आई ने अपनी ग़लती सुधारी

Looking for Small Business Awards

0

Whether occur to be running a tiny bakery or maybe a startup technology company, a company grant could be a big help. Grants or loans are offered by the government or nonprofit organizations. You can apply for a single if you’re a itc, entrepreneur, or business owner with fewer than 500 workers.

There are many awards to choose from, every one has a unique rules and requirements. You will need to spend time with your application to discover the most out of the usb ports.

You may have to write down an composition or take part in a competition to obtain a small business give. Some funds have specific requirements you need to meet, and so make sure you read the fine print.

If you’re your small business owner having a great idea, you could qualify for a research grant. This type of grant will help you narrow your business match.

An investigation grant may be a good way to discover if you have a good idea for a product or service plan, and can be a good way to learn about your competitors. It’s also a great way to decide if your thought is worth going after, and if you could have the money to create it happen.

You can also make an effort applying for online business grants by private businesses. These are generally harder to find, but could be a big help.

In most cases, the best little organization grant is usually one that is certainly tailored to your needs. You may be required to do some advertising site link or campaigning to acquire the grant, and you could also need to create a business expansion plan. You can even have to present a video of the business.

Taking the time to find the best scholarhip can be cumbersome, and you might possibly not have time to sign up for every give out there. Nevertheless, you should do your very best to find a scholarhip that fits your needs.

Using a online business grant to fund your business can be a great way for starters, but you will need to be careful about the money you may spend. You might find yourself owing Uncle Sam a lot more than you expected, or perhaps worse, faced with a grant fraud scam.

You can get out more regarding small business funds through local and state organizations, or to go to to a SBDC consultant. When you haven’t already done so, be certain you’ve develop a business plan, a resume, and a business progress plan. These will help you are eligible for a grant and increase your chances of successful.

It’s also smart to read up on the best small business grant programs. You will find out more about the very best grants to get small businesses by simply checking out GrantWatch, a subscription-based service that offers an extensive listing of national and local grants. Using a give that’s suitable for your business will save you time, energy, and money. The most important element to remember is always to make sure you apply for a grant that is worth your time.

बाॅलीवुड अभिनेत्रीऔ ज्यादा बाॅल्ड और खूबसूरत दिखाने के चक्कर में ऐसी ड्रेस पहन लेती...

0
सुष्मिता सेन ने पहनी ऐसी मिनी ड्रेस, लोगों को दिख गए इनर वियर, देखने के बाद लोगों लगा 'करंट बाॅलीवुड अभिनेत्रीऔ ज्यादा बाॅल्ड और खूबसूरत...

पुराने लखनऊ में ई रिक्शा का आतंक -पार्ट 2

0
जहां पुराने लखनऊ के निवासी रोड पर अतिक्रमण, अवैध कब्जे की वजह से यातायात की समस्या झेल रहे है, वहीं इन ई रिक्शा की हजारों...

मंदाकिनी

0
वह अभिनेत्री जो अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की भी गर्लफ्रेंड रही और वह इस हीरोइन से ही शादी करना चाहते थे। साल 1985 में...

मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी साहब का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह देहांत हो...

0
वरिष्ठ सुन्नी धर्मगुरु जुलूसे मदहे सहाबा के कायद हजरत मौलाना अब्दुल अलीम फारुकी साहब का लंबी बीमारी के बाद आज सुबह इंतकाल हो गया...

लखनऊ लोकसभा चुनाव हो और अटल जी याद न किए जाएं ( पार्ट 2)

0
लोकसभा चुनाव हो और लखनऊ में अटल जी याद न किए जाएं (पार्ट 2) लोकसभा चुनाव 2024 घोषणा के बाद लखनऊ के मतदान तिथि की...