लखनऊ बलरामपुर अस्पताल के ICU वार्ड में लगाए जाने के लिए छह नए वेंटिलेटर सरकार ने अस्पताल उपलब्ध कराए हैं।
निर्देशक डॉ राजीव लोचन ने बताया कि अभी तक ICU में छह वेंटीलेटर मरीजों के लिए चल रहे थे। 15 दिन और चार वेंटिलेटर आए थे दो अभी और आना है।
वही बलरामपुर में होम्योपैथिक फार्मेसी इंचार्ज गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद होम्योपैथिक विभाग बंद कर दिया क्या है।