जंगल को काटकर कैसा गज़ब हमने किया:डॉ अनूप कुमार

    0
    39

    आज दिनांक 5 जून 2020 राजा झाऊलाल सद्भावना मिशन के संस्थापक डॉ अनूप कुमार ने विश्व पर्यावरण दिवस पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया जाता है। पर्यावरण का अर्थ मुख्यतः दो शब्दों से मिलकर बना है ।
    परि+ आवरण, जिसका अर्थ है
    हमारे आसपास मौजूद प्राकृतिक आवरण को हम पर्यावरण कहते हैं पर्यावरण का सरल अर्थ हमारे चारों ओर का वातावरण जिसमें हम घिरे हुए हैं जैसे कि जल, पौधे, हवा जो प्राकृति‌ को संतुलित बनाए रखते हैं। संतुलित स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण, जीव जंतुओं को जीवित रहने और विकसित होने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है ।मगर वर्तमान में ईश्वर द्वारा प्रदत्त इस प्राकृतिक भेंट को मनुष्य ने निरंतर दूषित करने का कार्य किया है । पर्यावरण के असंतुलन को खत्म करने के लिए पूरे विश्व में आज का दिन विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है।जिस दिन हमे यह वचन लेना चाहिए कि आज से हम अपने चारों ओर फैले हुए वातावरण को किसी भी हाल में दूषित नहीं होने देंगे और हमारी हरी भरी प्राकृतिक संपदा को सहेज कर रखेंगे। मगर अफसोस ,कि आज इंसान आधुनिकीकरण एवं शहरीकरण की दौड़ में वृक्षों एवं जंगलों को काट कर लगातार पत्थरों के शहर बनाता चला जा रहा है , ऐसी स्थिति में हमें भविष्य में प्राकृतिक असंतुलन के चलते, भयानक परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। पर्यावरण दिवस के मौके पर मुझे “फरहद एहसास” का एक शेर याद आ रहा है कि:
    “जंगल को काटकर कैसा गज़ब हमने किया ।
    शहर जैसा एक आदम खोर पैदा कर दिया ।”

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here