कोरोनावायरस के चलते लागू किए गए लॉकडाउन को अनलॉक करने की प्रक्रिया जारी है। ऐसे में महाराष्ट्र में जिम और सैलून के मालिक सरकार से प्रतिबंध हटाने की मांग कर रहे हैं। इस बारे में उन्होंने राज्य सरकार से बातचीत की है। राज्य सरकार ने भी इस ओर सकारात्मक रुख दिखाते हुए 28 जून से बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोले जाने की अनुमति दे दी है। हालांकि अपॉइंटमेंट के बाद ही ग्राहक इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे। सरकार ने सिर्फ हेयर कट, डाईंग, वैक्सिंग और थ्रेडिंग की अनुमति दी है। आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर ग्राहकों की जानकारी के लिए नोटिस लगाना होगा। सरकार इसके बाद जल्द ही जिम को भी नई गाइडलाइन और एसओपी के साथ खोलने की इजाजत दे सकती है।