मोहबा 6 जून 2020
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी की रिहाई के लिए कांग्रेस पार्टी सेवा सत्याग्रह शुरू करेगी. इस महा अभियान की थीम – सेवा की होगी विजय, हम सबमे लल्लू अजय है। पूरे सूबे में कांग्रेस ज़न 25 लाख जरूरत मंदो को भोजन वितरित करेंगे.
इस आशय की जानकारी आज कांग्रेस जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई. उन्होंने कहा कि 20 मई से हमारे नेता अजय कुमार जिला कारावास मैं है. उनका सिर्फ इतना सा दोष है कि वे देश निर्माता गरीब मजदूर बहन भाइयों की मदद करना चाहते थे. लेकिन गरीब मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार ने उन्हें जेल में डाल दिया लेकिन भाजपा सरकार कांग्रेस पार्टी के सेवा कार्य को नहीं रोक सकती है.
पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक सरवर ने बताया कि सेवा सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस पार्टी 25 लाख जरूरत मन्द लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भोजन वितरित करेगी.
पूर्व महिला जिलाध्यक्ष नफीसा अली ने बताया कि हमारे प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को जरूरतमंद लोगों की मदद करने और प्रवासी श्रमिकों की सेवा करने के कारण ही इस गरीब विरोधी सरकार ने जेल में ड़ाला है. लेकिन अंत में सेवा और सत्य की ही जीत होगी.
पी सी सी खेमचन्द्र अहिरवार ने बताया कि अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में 90 लाख से अधिक लोगों को खाना खिलाया गया, 10 लाख से अधिक लोगों की प्रदेश से बाहर मदद की गई. 22 जिलों में हमने अपने कार्यालयों को साझी रसोईघरों मैं तब्दील कर दिया. हाइवे पर चल रहे लोगों के लिए स्टाल लगवाए गए..
इस अवसर पर ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव, शहंशाह अली, अकील अहमद, नीरज शास्त्री, वीरेंद्र व्यास, ताहिर खान, नंद राम मुखिया, मो शफीक, मो जाकिर, मो शफीक राइन उपस्थित रहे.