अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़’ के नाटकीय धारावाहिक का एक और किसान विशेष महा-एपिसोड दिखा।
बहलावे के खेत में, भटकावे के बीज डालकर, आँकड़ों की खेती की जा रही है, जिसे किसान न्यूनतम समर्थन भी नहीं देंगे।
ये तथाकथित पैकेज राहत नहीं क़र्ज़ की नई आफ़त साबित होगा।