राजनीतिक संकट में PM ओली, नेपाली सेना ने उत्तराखंड सीमा से हटाईं 2 चौकियां

    0
    78

    नेपाल में इस समय राजनीतिक संकट गहराया हुआ है और प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली अपनी सरकार बचाने की हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं. हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इसी बीच नेपाल सशस्त्र प्रहरी (एनएसपी) ने उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र में सीमा के पास स्थापित 6 नई चौकियों में से 2 चौकियों को हटा लिया है.

    भारत विरोधी फैसलों को लेकर निशाने पर आए केपी ओली इस समय नेपाल में सत्ता बचाने के लिए अपनी ही पार्टी के नेता के खिलाफ संघर्ष कर रहे हैं. सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) की एक स्थायी समिति को सोमवार को ओली के भविष्य का फैसला करने के लिए एक बैठक आयोजित करनी थी लेकिन बुधवार तक के लिए इसे टाल दिया गया है. बता दें कि उसी पार्टी में सह अध्यक्ष पुष्प कमल दहल प्रचंड ने सेना के जरिए प्रधानमंत्री पर सत्ता हथियाने की कोशिश का आरोप भी लगाया है.

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here