महाराष्ट्र चुनावी सभा को संबोधित करते बोले मोदी बांटने छांटने की राजनीत अतीत बनी

    0
    93

    महाराष्ट्र 1310 2019 विधानसभा चुनाव से ठीक एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलगांव से चुनाव प्रचार का आरंभ किया।

    जलगांव में अपना भाषण पूरा करने के बाद पीएम भंडारा के साकोली पहुंचे।

    श्री मोदी ने सकोली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘पांच साल पहले जब मैं विधानसभा चुनाव के लिए आपके बीच आया था।

    तो मैंने कहा था कि आप महाराष्ट्र में अवसर दीजिए, हम आपको स्थिर सरकार और सशक्त नेतृत्व देंगे। देवेंद्र फडणवीस के रूप में मजबूत नेतृत्व महाराष्ट्र को मिला है।’

    श्री मोदी ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बांटने और छांटने वाली राजनीति अब अतीत हो गई है और इसका सीन 2014 में आपने दिखा दिया था और इस चुनाव में आप लोग पूरी पिक्चर दिखाने वाले हैं। श्री मोदी ने सकोली में कहा कि आज हमारी हर नीति, हर रणनीति- जनकल्याण ,राष्ट्रकल्याण ,जन अभियान, राष्ट्रनिर्माण की है।

    उन्होंने कहा, ‘चाहे गरीबों के घर का और शौचालय का निर्माण हो, हर घर में बिजली का कनेक्शन हो, गरीबों को मुफ्त इलाज मिले। इन सभी योजनाओं के केंद्र में गरीब और सामान्य जन है।’

    श्री मोदी ने पानी का मुद्दा भी जनता के बीच उठाया। श्री मोदी ने कहा, ‘पहले पानी के मामलों को अलग-अलग मंत्रालय और विभाग देखते थे, सब बिखरा पड़ा था। इसका एक असर ये भी था कि पानी से जुड़ी योजनाएं पूरा होने में वर्षों लग जाते थे। अब ये सभी विभाग जल शक्ति मंत्रालय के अंतर्गत लाये गए हैं।’

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here