फ़्रांस में भारत को झटका, क़रीब 20 संपत्तियों की ज़ब्ती का आदेश

    0
    31

    ब्रिटेन की कंपनी केयर्न एनर्जी ने लंबे समय से चल रहे एक टैक्स विवाद में फ्रांस में दो करोड़ यूरो (लगभग 166 करोड़ रुपये) से अधिक मूल्य की भारत की सरकारी संपत्ति को ज़ब्त करने का अधिकार हासिल कर लिया है।
    एक फ्रांसीसी न्यायाधिकरण ने सेंट्रल पेरिस में लगभग 20 संपत्तियों को फ्रीज़ करने का आदेश दे दिया है। केयर्न ने कहा कि वह 1.2 अरब डॉलर के विवाद का एक ‘सौहार्दपूर्ण समाधान’ चाहता है।
    स्कॉटलैंड के एडिनबरा स्थित तेल और गैस फ़र्म केयर्न एनर्जी का टैक्स अदायगी को लेकर भारत सरकार के साथ विवाद चल रहा है।
    केयर्न की भारत में चल रही एक कंपनी में दस प्रतिशत की हिस्सेदारी थी जिसे वो बेचने की कोशिश कर रहा था, उसे भारत के आयकर विभाग ने ज़ब्त कर लिया था।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here