कोरोनावायरस के चलते मॉस्को जा रहा एयर इंडिया का विमान वापस

    0
    28

    30/5/2020

    कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते मॉस्को जा रहा एयर इंडिया (Air India) का विमान शनिवार को वापस दिल्ली आ गया है। दरअसल, दिल्ली से मॉस्को जाने वाली फ्लाइट उस समय आधे रास्ते से वापस आ गई जब ग्राउंड स्टाफ को पता चला कि विमान में सवार पायलटों में से एक कोरोना संक्रमित पाया गया है। विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने कहा कि विमान के वापस आने के बाद “खामी” की जांच के लिए आदेश दिया गया है।
    एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “वंदे भारत मिशन के तहत एयर इंडिया का ए-320 नियो विमान ंफंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए मॉस्को जा रहा था। विमान उज्बेकिस्तान के हवाई क्षेत्र में पहुंचा था कि अधिकारियों को पता चला विमान में सवार एक पायलट कोरोनावायरस संक्रमित है।”

    डीजीसीए ने कहा, ” प्रथम दृष्टया यह मामला खामी का प्रतीत हो रहा है क्योंकि यदि पायलट कोरोना संक्रमित पाया गया था तो उसे विमान में नहीं होना चाहिए था.।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here