करीब 10 साल बाद अंतरिक्षयात्रियों के साथ NASA की पहली उड़ान की तैयारी

    0
    49

    22 मई 2020
    नासा के लिए SpaceX Rocket से अपनी ऐतिहासिक अंतरिक्ष उड़ान से ठीक एक हफ्ते पहले दो अंतरिक्षयात्री बुधवार को केनेडी स्पेस सेंटर पहुंच गए। यह पिछले नौ साल के बाद अंतरिक्ष यात्रियों के साथ होने वाली पहली अंतरिक्ष उड़ान है जो अमेरिका की धरती से लॉन्च होगी। साथ ही, यह पहली बार है कि सरकार की जगह कोई निजी कंपनी अंतरिक्षयात्रियों को अंतरिक्ष में भेजेगी। नासा के टेस्ट पायलट डग हर्ली और बॉब बेन्कन इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन के लिए कार्गो समेत उड़ान भरेंगे।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here