उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शहीद स्मारक, लखनऊ पहुंचे एवं गोमती नदी में ‘दीपदान’ कर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित

    0
    40

    लखनऊ, 26 जून।

    गलवान घाटी में अपनी मातृभूमि के लिए शहीद हुए देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन शहीद स्मारक, लखनऊ पहुंचे एवं गोमती नदी में ‘दीपदान’ कर अमर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पूरे देश में कांग्रेस पार्टी ने आज शहीदों को शहीद स्मारकों पर जाकर सलामी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की है। इसी क्रम में राजधानी लखनऊ में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के नेतृत्व में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। प्रदेश के सभी जनपदों में कांग्रेसजनों द्वारा शहीद स्मारकों पर पहुंचकर आज शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

    इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी ने कहा कि आज पूरे पूरे देश में कंाग्रेसजनों ने अमर शहीदों को सलामी और श्रद्धांजलि अर्पित की है। अमर शहीदों का बलिदान हमें व्यर्थ नहीं जाने देना है। हम सब और पूरा देश एकजुट है, देश की एकता और सम्प्रभुता के साथ है।पिछले दिनों हमारी सीमा पर चीन ने घुसपैठ की जिससे खिलाफ लड़ते हुए हमारे बीस वीर जवान शहीद हुए। गलवान घाटी हमारी अपनी मिट्टी है। प्रधानमंत्री जी पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। चीन को जवाब कब देंगे? देश जवाब चाहता है। हम प्रधानमंत्री जी से जवाब चाहते हैं।

    सांसद श्री पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ल, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन श्री दिनेश सिंह एवं श्री अनूप गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री श्री विश्वविजय सिंह एवं श्री मनोज यादव, प्रदेश कांग्रेस के सचिव श्री रमेश कुमार शुक्ला, मीडिया संयोजक श्री ललन कुमार, प्रवक्ता श्री अमरनाथ अग्रवाल एवं श्री अशोक सिंह, अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन श्री शाहनवाज आलम, श्री सम्पूर्णानन्द मिश्र, शहर कांग्रेस के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह चैहान, श्री अरशी रजा, महिला कंाग्रेस की मध्य जोन की अध्यक्ष श्रीमती ममता चैधरी, श्री रमेश मिश्रा, श्री शिव पाण्डेय, श्री अभिमन्यु सिंह, श्री राजेश सिंह काली, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, डा0 मंजू दीक्षित, श्रीमतीे आरती बाजपेयी, श्रीमती सुशीला शर्मा, श्रीमती माया चैबे, श्री आलोक सिंह रैकवार, डा0 आशीष दीक्षित, श्री विकास श्रीवास्तव, श्री ज्ञानेश शुक्ला, श्री शिवम त्रिपाठी, श्री प्रदीप कनौजिया, मो0 शोएब, श्री शुभम सिंह, श्री सोम विकल सहित सैंकड़ों की संख्या में कंाग्रेसजन मौजूद रहे

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here