उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार ने कोरोना महामारी से जन मानस को जागरूक किया

    0
    66

    *लखनऊ। उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वाधान में चित्रकला के माध्यम से कोरोना महामारी से जन मानस को जागरूक करने हेतु मुख्य चौराहे पर एक विशाल चित्र बनाकर वर्तमान में हॉटस्पॉट बने केसरबाग सहित पूरे लखनऊ को जागरूकता संदेश दिया गया।*
    *यह चित्र क्रिएटिव आर्टिस्ट श्री राकेश प्रभाकर एवं उनकी टीम द्वारा बनाया गया*
    *इस संदर्भ में संगठन के महामंत्री श्री अब्दुल वहीद एवं सचिव श्री जुबेर अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि 8 घंटे की अथक मेहनत के बाद यह चित्र श्री राकेश प्रभाकर एवं उनकी टीम द्वारा बनाया गया है इस चित्र के माध्यम से हम आम जनमानस को संदेश देना चाहते हैं की सरकार द्वारा निर्धारित नियमावली का अनुपालन करते हुए देश के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए कोरोना के बीच अब हमें जीना सीखना होगा*
    *आगे उन्होंने श्री राकेश प्रभाकर एवं उनकी टीम को क्रिएटिव डिज़ाइनिग की विधा में विशेष कार्य करने के लिए कला श्री सम्मान से सम्मानित किया। जिसमे मुख्यतः श्री राकेश प्रभाकर श्री आदर्श वर्मा, श्री शांति स्वरूप, श्री धीरेंद्र प्रताप, श्री सूर्यदीप यादव, श्री रमाशंकर, एवं अनंत सिंह तोमर थे*।
    *कोरोना से जागरूकता के लिए बनी इस कलाकृति का अनावरण कर उसे जनहित में समर्पित करने के साथ ही कोरोना वारियर्स के चित्रों पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन ADM पूर्वी के पी सिंह ADM सिविल सप्लाई श्री आर डे पांडेय डिप्टी कलेक्टर कंट्रोल रूम इंचार्ज और कैसरबाग परिक्षेत्र के एसीपी श्री आई पी सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया*
    *इस अवसर पर उत्तर प्रदेश जिला मानता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा पूरे समर्पण निष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता से जनमानस की सेवा करने के लिए प्रशासन व पुलिस सेवा से जुड़े प्रशासनिक अधिकारीयो, पुलिसकर्मियों को भी कोरोना फाइटर के रूप में सम्मानित किया गया।*
    *जिसमे मुख्यरूप से ADM पूर्वी श्री के पी सिंह ADM सिविल सप्लाई श्री आर डी पाण्डेय डिप्टी कलेक्टर इंचार्ज कंट्रोल रूम, ACP केसरबाग श्री आई पी सिंह, प्रभारी निरीक्षक कैसरबाग श्री दीनानाथ मिश्रा, चौकी इंचार्ज चाइना बाजार कैसरबाग श्री अनिल कुमार सिंह,आदि सहित स्थानीय ड्यूटी मे लगे पुलिसकर्मी मुख्य रूप से रहे.! मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों ने कोरोना महामारी के विरुद्ध एसोसिएशन द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।*
    *कोरोना के इस आपदा काल मे समाज सेवा में अग्रणी रही संस्थाओ में एक रही संस्था उम्मीद के संस्थापक श्री बलबीर सिंह मान एवं संयुक्त सचिव सुश्री आराधना सिंह सिकरवार, समाज सेवी मुरलीधर आहूजा, आईना अध्यक्ष नजम हसन, टीम केयर इंडिया के अध्यछ शहजादे कलीन,पुष्पेंद्र सोनकर आदि सहित सिविल डिफेंस टीम को भी कोरोना फाइटर के रूप में अंग वस्त्र उढ़ाकर सम्मानित किया गया*।
    *इस अवसर पर सलाम लखनऊ संस्था द्वारा जो समाज में कल्चरल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए काम करती है उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के समाज सेवा के कार्यो से प्रभावित होकर एसोसिएशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबेर अहमद को प्रतीक चिन्ह और अंग वस्त्र उड़ाकर सम्मानित किया गया।*

    *कार्यक्रम में मुख्य रूप से महामंत्री अब्दुल वहीद सचिव जुबेर अहमद, मुरलीधर आहूजा, डॉ एस अब्बास, संजय गुप्ता, राहुल, अतहर रजा, विजय गुप्ता, इमरान, अनिल कुमार, पुष्पेंद्र सोनकर, सफदर अली,अब्दुल मोईद, अमरजीत सिंह,अवधेश सोनकर,विजय गुप्ता आदि रहे।*

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here