इस खास अंदाज में मक्का पहुंचा हाजियों का काफ़िला, चप्पे- चप्पे पर स्पेशल पुलिस तैनात

    0
    39

    हज 2020 के लिए हाजियों जबरदस्त स्वागत के लिए मक्का शहर में लब्बेक अल्लाहुमा लब्बेक की सदाओं के साथ हाजियो के पहले काफिले ने शिरकत की। हालांकि पिछले सालों की तुलना में इस बार इस चंद खुश नसीबों को मक्का पहुंचे है कोरोना-19 महामारी के कारण, इस साल के हज में संभवत 1,000 ज़ायरीन ही शामिल होंगें। सभी सऊदी अरब के रहने वाले है जिनमें से लगभग 700 प्रवासी हैं और सिर्फ 300 सऊदी नागरिक है।

    जेद्दा से मदीने पहुंचने वक़्त हाजियों द्वारा सोशल डिस्टनसिंग का पालन किया है। समाजिक दूरी के तहत सभी कार्य किये है। खदीजा, एक बल्गेरियाई प्रवासी, जब वह इस साल हज करने जा रही है, तो उन्हें यकीन नही हुआ और उनकीआंखों से आंसूं छलक उठी। उन्होंने खुद को बेहद खुशनसीब माना कि इस संकट की गहरी में वह अल्लाह के घर मे शिरकत करने जा रही हैं।

    वहीं आपको बता दें कि हाजियो के ठहरने के लिए इस बार मिना टेंट नही बल्कि मीना के बिल्डिंग काम्प्लेक्स तैयार किये गए है। यहां रोज़ ज़ायरीनों के चेकअप होंगे और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here