पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने जमात-उद-दावा के पाँच शीर्ष नेताओं के बैंक खातों पर लगी पाबंदी हटा लेने की ख़बरों का खंडन किया है.
मंत्रालय ने इस तरह की ख़बरों को बेबुनियाद क़रार दिया है.
पाकिस्तान के एक बड़े अंग्रेज़ी अख़बार द न्यूज़ में रविवार को एक ख़बर छपी थी जिसमें दावा किया गया था कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध लगाने संबंधी कमेटी ने हाफ़िज़ सईद समेंत जमात-उद-दावा के पाँच शीर्ष नेताओं के बैंक खातों पर लगी पाबंदी को हटाने के फ़ैसले को अपनी मंज़ूरी दे दी है.
एजाज़ सैयद की बाइलाइन से छपी ख़बर में कहा गया था कि हाफ़िज़ सईद, अबदुल सलाम भुट्टवी, हाजी एम अशरफ़, ज़फ़र इक़बाल और यहया मुजाहिद के बैंक खातों पर लगी पाबंदी हटा ली गई है. ये पाँचो नेता टेरर फ़ंडिंग के मामले में फ़िलहाल क़ैद की सज़ा काट रहे हैं.
उन पाँचों पर पंजाब सरकार के आतंकनिरोधी विभाग ने केस किया था.