स्नातक क्षेत्र विधान परिषद के कांग्रेस प्रत्याशी बृजेश कुमार सिंह ने लखनऊ बार एसोशिएशन एवं सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से मिलकर उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। 

    0
    36

    लखनऊ 21 नवम्बर।
    लखनऊ खण्ड स्नातक क्षेत्र विधान परिषद के कांग्रेस प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार सिंह ने लखनऊ बार एसोशिएशन एवं सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं से मिलकर उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील की।
    उक्त संबंध में जानकारी देते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष मुकेश सिंह चैहान-एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला-एडवोकेट, जिला कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष-श्री वेद प्रकाश-एडवोकेट, सेन्ट्रल बार के महामंत्री-श्री संजीव पाण्डेय, उपाध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री श्री राजेश सिंह गोलू-एडवोकेट, लखनऊ बार एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष श्री बोधलाल शुक्ला-एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार शुक्ला-एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष श्री सी0पी0 त्रिपाठी-एडवोकेट, पूर्व उपाध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह, श्री राकेश कुमार मिश्रा-एडवोकेट, पूर्व उपाध्यक्ष श्री अजीत चैहान-एडवोकेट, पूर्व उपाध्यक्ष श्री दिलीप सिंह-एडवोकेट, श्री भूपेन्द्र मणि सिंह-एडवोकेट, श्री आशिफ रिजवी रिंकू-एडवोकेट, श्री रहमत-एडवोकेट, श्री अनिल कुमार-एडवोकेट, श्रीमती मेहरून निशा-एडवोकेट, श्री देवेन्द्र विश्वकर्मा-एडवोकेट, श्री ऐतमाद हसन इदरीसी-एडवोकेट सहित लगभग 2 दर्जन से अधिक अधिवक्ताओं ने लखनऊ बार एसोशिएशन एवं सेन्ट्रल बार एसोशिएशन के अधिवक्ताओं से मिलकर लखनऊ खण्ड स्नातक क्षेत्र विधान परिषद के जुझारू एवं कर्मठ कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में अधिवक्ताओं से अपील की।
    श्री चैहान ने बताया कि दोनों बार के अधिवक्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी श्री बृजेश कुमार सिंह भारी मतों से विजयी बनाने का आश्वासन दिया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here