लखनऊ 29 जुलाई 2020 सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड ने किया मस्ज़िद निर्माण के लिए ट्रस्ट गठन।
ट्रस्ट का नाम इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन होगा। मस्ज़िद निर्माण के लिए बने ट्रस्ट ओहदे दारान का नाम
ट्रस प्रेसिडेंट, ज़फ़र अहमद फ़ारुक़ी चेयरमैन, सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड।
उपाध्यक्ष, अदनान फ़ारुख़ शाह, गोरखपुर।
सचिव, अतहर अहमद लखनऊ,
कोषाध्यक्ष, फ़ैज़ आफ़ताब, मेरठ।
सदस्य, मोहम्मद जुनैद सिद्दीक़ी, लखनऊ।
सदस्य, सऊद्उज़्ज़मां, बांदा।
सदस्य, मोहम्मद रशीद, लखनऊ।
सदस्य, इमरान अहमद, लखनऊ।
इनके अलावा 6 सदस्य प्रवक्ता के रूप में होंगे जिनकी आगे की सूचना सचिव द्वारा दी जाएगी।