यूपी के कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या का गुनहगार विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे कहा कि अगर ऐसी घटना के बाद विकास दुबे मेरे सामने होता तो खुद उसको गोली मार देती। ऋचा गुरुवार को पहली बार मीडिया के सामने आई। न्यूज चैनल आजतक दिए इंटरव्यू में अपने पति से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए। उसने यह भी जानकारी दी कि घटना वाली रात दो बजे विकास ने फोन कर बताया था कि बच्चों को लेकर भाग जाओ, मेरा गांव में झगड़ा हो गया है।
ऋचा ने कहा, विकास ने जो भी किया उसके लिए उसे माफ नहीं किया जा सकता। उसने आठ पुलिसकर्मियों की पत्नियों को विधवा कर दिया। किसी को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ा। मैं होती तो खुद विकास को गोली मारने में पीछे नहीं हटती। घटना वाली रात दो बजे विकास का फोन आया था। उसने फोन पर कहा कि गांव में पुलिस पर गोलियां चल रही हैं। तुम बच्चों को लेकर निकल जाओ। इस पर ऋचा ने कहा कि मैं तुम्हें समझाकर थक चुकी हूं। तुमने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया तो उसने गालियां दी थीं। इसके बाद ऋचा ने फोन पटक दिया था। वह जिस हालत में थी, उसी हालत में निकल गई।