लखनऊ दिनांक 21 /7 /2020 राजा झाऊलाल सद्भावना मिशन के संस्थापक डॉ अनूप श्रीवास्तव व सद्भावना मिशन के प्रवक्ता अली मीसम , शाबू जैदी व अन्य सदस्यों की तत्काल ऑनलाइन मीटिंग बुलाई गई ,जिसमें लखनऊ के विकास पुत्र जिन्होंने बगैर किसी धर्म जाति व राजनीतिक पार्टी के भेदभाव के समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए काम किया व लखनऊ के ऐतिहासिक इमारतों को बचाने के लिए अपना निरंतर योगदान दिया। स्वर्गीय लालजी टंडन ने चौक सभासद से लेकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल तक का सफर तय किया आज उनके निधन पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हर जाति धर्म के लोगों में उनके देहांत की खबर सुनकर एक उदासी देखने को मिली ।मिशन के सभी सदस्यों ने स्वर्गीय लालजी टंडन की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखा एवं उनके परिवार को धैर्य एवं सब्र प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करी ।