25/5/2020
देश में इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी का कहर जारी है, लॉकडाउन के कारण कई तरह की बंदिशें भी लगी हुई हैं। और इस सबके बीच देश आज ईद मना रहा है, रविवार की शाम को देश में ईद का चांद निकला। सोमवार को देश ईद-उल-फितर मना रहा है और अमन की दुआ मांग रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार को ट्विटर पर देशवासियों को ईद की बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईद मुबारक, ईद उल फितर की आप सभी को बधाई। ये खास पर्व हम सभी के जीवन में भाईचारा और शांति लाए। हर कोई स्वस्थ रहे और खुश रहे।