लखनऊ : राजधानी में कोरोना का कहर तेज हो गया है। इसकी चपेट में ठाकुरगंज के एक चौकी प्रभारी व लखनऊ विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय में तैनात कर्मचारी भी आ गए हैं। वहीं यह संक्रमण अब जेलों तक भी पहुंच गया है। लखनऊ जिला जेल में बंद दो कैदी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित एक पुरूष व महिला दोनों कैदियों को पीजीआई के कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके साथ ही पूरे जेल और बैरकों को सेनेटाइज कराया गया है।
वहीं प्रतिदिन मिलने वाले मरीजों की सूची में भी काफी परिवर्तन देखने को मिल रहा है। एक तरफ सीएमओ ने लखनऊ में 149 मरीजों में कोरोना संक्रमण पाए जाने का दावा किया तो वहीं दूसरी तरफ डीएम ने 147 व यूपी स्वास्थ्य विभाग ने 152 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। थाना ठाकुरगंज के भुंवर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी विनय मिश्र कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। चौकी प्रभारी में संक्रमण की पुष्टि होते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में चौकी को सेनेटाइज कराया गया। स्वास्थ्य विभाग इनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बना रहा है।