24/5/2020
इस साल जनवरी महीने में भारत और मलेशिया के आपसी रिश्तों (India-Malaysia Relations) में तब तनाव पैदा हो गया था, जब मलेशिया के प्रधानमंत्री ने भारत के आंतरिक मामलों को लेकर तल्ख प्रतिक्रिया दी थी। इसके बाद से दोनों देशों के बीच कारोबारी रिश्ते लगभग ठप पड़े थे।
भारत ने मलेशिया से खाद्य तेल के आयात को फिर मंज़ूरी देते हुए इस साल जनवरी महीने से बना हुआ गतिरोध खत्म किया। अस्ल में, मलेशिया ने जनवरी महीने में भारत के अंदरूनी मामलों पर विरोधी प्रतिक्रिया दी थी, जिसके चलते दोनों देशों के बीच खटास पैदा हुई थी और भारत ने मलेशिया से बड़ा आयात बंद कर दिया था। जानिए कि चार महीनों में ऐसा क्या हुआ कि दोनों देशों के बीच रिश्ते फिर बहाल होने की तरफ हैं।