लखनऊ उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री मोहसिन रजा में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की साकेत गोखले की अर्ज़ी, अयोध्या में होगा भव्य भूमि पूजन।
१. मा० उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हैं।
२. उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि काँग्रेस अपने लोगों सेPIL करवा रही है।
३. श्रीरामजी के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाली काँग्रेस मन्दिर निर्माण को टलवाने और अड़चने के लिये लगातार प्रयास कर रही है।
*४. काँग्रेस को उच्च न्यायालय से मायूसी हाथ लगी है आगे आने वाले समय मे प्रभु श्री राम की अदालत से भी काँग्रेस को हार ही प्राप्त होगी।*