राजस्थान में अब ये लड़ाई बीजेपी-कांग्रेस की ना होकर कांग्रेस की आपसी लड़ाई नजर आने लग गई है। पायलट गुट के विधायकों ने अब पूरी तरह से बयानबाजी से दूरी बना ली है। करीब सभी विधायकों के फोन बंद है। वहीं सोशल मीडिया से भी दूरी बना रखी है।
21 जुलाई को हाईकोर्ट की इस मामले में सुनवाई है। इस वजह से पायलट गुट के विधायको के बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी गई है, जिससे कोर्ट में उनका पक्ष कमजोर ना हो पाए। पूरे मामले में पायलट गुट के विधायकों को खुद की बयानबाजी पर संयम बरतने और बयानों से बचने के लिए बाड़ेबंदी से पहले ही निर्देश दिए गए थे। इससे बयानों से विवाद खड़े ना हो।