झारखंड 18 मार्च 2020 सबसे बड़े अस्पताल राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रिम्स रांची से अब तक कोरोना वायरस के 90 फीसद संदिग्ध बिना बताए भाग खड़े हुए हैं। रिम्स प्रबंधन को जांच के लिए सैंपल देने के बाद से गायब इन संदिग्धों को लेकर शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि टेस्ट पॉजीटिव पाए जाने तक ऐसे संदिग्ध कई लोगों को अपनी चपेट में ले लेंगे। राज्य में महामारी कानून लागू हाेने के बाद रांची, रामगढ़, गिरिडीह, चतरा, गुमला, धनबाद और चाईबासा समेत कई शहरों से कोरोना के अधिसंख्य संदिग्ध भूमिगत हो गए हैं। ऐसे फरार संदिग्धाें की पहचान करने को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों को अलर्ट किया है। इधर बुधवार को लातेहार सदर अस्पताल में कोरोना वायरस का संदिग्ध पाया गया है। मरीज को चिकित्सकों ने वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है। लातेहार जिले के बरवाडीह प्रखंड अंतर्गत गणेशपुर निवासी शकील उरांव पिता हरि उरांव उम्र (20 वर्ष) में कोरोना वायरस से संक्रमण के लक्षण देखे गए।