लखनऊ: स्वर्गीय कल्बे सादिक के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंग यूनिटी कॉलेज पहुँचे।
रक्षा मंत्री के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक भी मौजूद थे।
राजनाथ सिंह ने परिवार के सदस्यों से मिलकर डॉक्टर कल्बे सादिक साहब के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लगना बेहद जरूरी था। कोरोना की लड़ाई में डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की अहम भागीदारी रही, इसलिए उनको वैक्सीन पहले लगी।
रक्षा मंत्री ने कोरोना वैक्सीन को लेकर विपक्ष के आरोपों को निराधार बताया।