लखनऊ 7 मार्च 2020 शुक्रवार सुबह जब खाताधारक बैंक पहुंचे और पैसे निकालने लगे तो उन्हें मायूसी हाथ लगी। इस दौरान कुछ खाताधारकों की बैंक के कर्मचारियों और प्रबंधक से नोकझोंक भी हुई। बैंक के मैनेजर आशुतोष प्रताप सिसोदिया ने रिजर्व बैंक के निर्णय के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद भी वहां नोकझोंक होती रही। पूरे दिन बैंक में अफरातफरी का माहौल रहा। हालांकि आशुतोष ने किसी भी तरह का बयान देने से मना कर दिया, लेकिन बताया कि अभी न तो पैसा जमा हो रहा है और न ही कोई चेक क्लियर हो रहा है।