मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने ईद-उल-अज़हा (बकरीद) के त्योहार में कुर्बानी को लेकर जनता से की अपील..
ईद की तरह ईद-उल-अज़हा की नमाज़ भी घर पर ही पड़ी जा सकती है..मौलाना सैफ अब्बास
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार की गाइड लाइन व डॉक्टरों की सलाह के साथ मनाए ईद-उल-अज़हा का त्यौहार..मौलाना सैफ अब्बास
ईद-उल-अज़हा (बकरीद) में कुर्बानी को लेकर मौलाना सैफ अब्बास ने की अवाम से अपील..
जिन लोगो के घर मे जानवर है वह कुर्बानी कराए..मौलाना सैफ अब्बास
हज करने पर कुर्बानी वाजिब है लेकिन हिन्दुतान में रहने वालों पर कुर्बानी के लिए ताकीद किया गया है कुर्बानी सुन्नते मोक्क़ीदा है..मौलाना सैफ अब्बास
अगर आसानी से जानवर मिल जाए तो आप लोग कुर्बानी कराए..मौलाना सैफ अब्बास
कुर्बानी जिस जानवर पर है उसी पर कराए लेकिन जिस जानवर पर प्रतिबंद हो उसपर न कराए..मौलाना सैफ अब्बास
गली और सड़क पर कुर्बानी न करे मौलाना ने अवाम से अपील है..
परवरदिगार ने जब सफर में सेहत को लेकर रोज़ा रखने को मना कर दिया तो कुर्बानी तो सुन्नते मोक्क़ीदा है..मौलाना सैफ अब्बास
अगर आपकी नियत साफ है तो परवरदिगार आपको उसका अजर देगा..मौलाना सैफ अब्बास
कुर्बानी करने के बाद कुर्बानी का वीडियो सोशल साइट्स पर न लगाने की अवाम से अपील की..मौलाना सैफ अब्बास