लखनऊ 28/11/ 2019 बुजुर्ग आलिमेदीन आयतुल्लाह सैय्यद शमीम-उल-हसन साहब और ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना डॉ मिर्ज़ा यासुब अब्बास ने दोसीपुरा बनारस में मस्जिद-ए-बकी़यतुल्लाह और इमामबाड़ा हुसैनिया काज़िमया की संगे बुनियाद रखी। इस मौके पर काफ़ी तादाद में मोमेनीन भी मौजूद थे।