लखनऊ 1 जून 2020
कोरोना वायरस व लॉक डाउन के चलते ऑल इंडिया शिया पर्सनल ला बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कल ऑनलाइन एहतिजाज करने का किया था एलान
मौलाना हर साल जन्नतुल बकी के सिलसिले में शहीद स्मारक पर करते थे एहतिजाज
कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते वहां ना कर के अपने घर अवध पॉइंट के बाहर मातम किया
सोशल डिस्टेंस के साथ 40 लोगो ने हाथों में ने तख्तियां लेकर सऊदी हुकूमत मुर्दाबाद शान सुल्तान मुर्दाबाद रासोले खुदा की बेटी के दुश्मन मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए
मौलाना ने कहा सऊदी हुकूमत इस्लामिक देश नहीं बल्कि आतंकवादी देश है, वही मौलाना ने कहा और हम हुकूमत हिंदुस्तान से यह गुजारिश करते हैं के सऊदी अरब पर दबाव बनाए ताकि वहां रसूल अल्लाह की बेटी की मज़ार तामीर हो सके