महाराष्ट में किसकी सरकार बनेगी इसकी तस्वीर साफ नहीं है। भाजपा-शिवसेना दोनों पार्टियों के बीच सत्ता का बंटवारा फिलहाल नहीं हुआ है। लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) शिवसेना को समर्थन दे सकती हैं। मगर एनसीपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह विपक्ष में रहेंगे। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाने में कोई योगदान नहीं देना चाहते।