महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में 15 प्रवासी मजदूर आए एक ट्रेन की चपेट में।

    0
    104

    महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में आज (शुक्रवार) सुबह 15 प्रवासी मजदूर एक ट्रेन की चपेट में आ गए। बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच परभनी-मनमाद सेक्शन के पास यह हादसा हुआ है। 21 मजदूरों का एक समूह महाराष्ट्र से अपने घर मध्य प्रदेश जाने के लिए निकला था। वह लोग रेलवे ट्रैक के सहारे घर लौट रहे थे। भारतीय रेलवे ने जानकारी देते हुए बताया है कि मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की काफी कोशिश की थी, अन्ततः मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गए।
    भारतीय रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘बदनापुर और करमाड स्टेशन के बीच परभनी-मनमाद सेक्शन के पास आज तड़के कुछ मजदूरों को ट्रैक पर देखने के बाद मालगाड़ी के लोको पायलट ने ट्रेन को रोकने की कोशिश की लेकिन अन्ततः वह ट्रेन की चपेट में आ गए। घायलों को औरंगाबाद के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया। जांच के आदेश दिए गए हैं।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here