मनीषा के आरोपियो को फांसी देकर न्याय दिलाने की मांग

    0
    31

    शादाब हुसैन
    बहराइच ।शहर बहराइच के अम्बेडकर पार्क मे आज राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने संगठन के राष्ट्रीय आह्वान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को दिया।
    इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए लल्लन प्रसाद सोनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे पिछड़े वर्गो का लगातार शोषण एवं उत्पीड़न हो रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश के हालात बेकाबू है।जिसका ताजा उदाहरण मनीषा बाल्मीकि के साथ गैंग रेप व अमानवीयता है।जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।संगठन ने मांग की है कि मनीषा के आरोपियो को फांसी दी जाए,पीड़िता के परिवार को सुरक्षा दी जाए और एक करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाए।दूसरे वक्ता डा0 ए अहमद खान ने कहा कि केन्द्र सरकार के किसान विरोधी तीन अध्यादेशो के विरुद्ध राष्ट्रीय किसान मोर्चा के प्रदर्शन के दौरान कई जिलो मे किसानो के विरुद्ध दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे वापस लेने को कहा।उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश मे स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन असंवैधानिक और मौलिक अधिकारो के विरुद्ध है।
    इसके अलावा शरीफ अहमद, प्रमोद रावत व धनपत प्रसाद राज ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।इस कार्यक्रम मे अमरनाथ खरवार,रामानंद विश्वकर्मा, रामानंद गुप्ता, भरत कुमार कौलिक, चांद खान, विमल यादव, कन्हैयालाल मौर्या, पवन कुमार यादव व शिव कुमार मौर्य आदि मौजूद थे।अन्त मे संगठन की ओर से एसडीएम को ज्ञापन दिया गया।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here