आगामी 8 फरवरी, शनिवार को हज़रत क़ासिम हाल, बैतुल हुज़्न, दरगाह हजरत अब्बास अ स, रुस्तम नगर में मरहूमा जाहिदा रिजवी बिन्ते सै जाहिद हुसैन मरहूम की तेमाही की मजलिस का ऐनेकाद किया गया है। इस मजलिस को आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास साहब खिताब करेंगे। यह जानकारी मरहूमा के भांजे अली मीसम बाबी ने दी।