लखनऊ 27 मार्च 2020 देश में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या फिलहाल 700 से ऊपर पहुंच चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल कोरोना से 640 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 17 लोगों की अब तक कोरोना से मौत हो चुकी है।वहीं अमेरिका में गुरुवार को एक ही दिन में 16,000 से अधिक पुष्ट मामले दर्ज किए गए, जिससे वहां कुल संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 85,088 हो गई है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है।