आज दिनांक 19/01/2020-CAA नागरिक संशोधन कानून के प्रचार-प्रसार के लिए भाजपा लखनऊ महानगर के उत्तर विधानसभा के माननीय विधायक डा नीरजबोरा जी द्वारा जानकीपुरम् साठ फिटा रोड पर जनसम्पर्क किया गया, जिसमें माननीय विधायक जी द्वारा जनता को CAA के अन्तर्गत किए गये संशोधन के उद्देश्य व उसके लाभ की जानकारी दी व यह बताया कि उक्त कानून किसी की नागरिकता लेने का नहीं बल्कि नागरिकता देने का है इस मौके पर क्षेत्रीय पार्षद व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।