15 मई, लखनऊ, 2020। कोविड-19 को लेकर हर कोई जागरूक हो रहा है। खासकर इस संकट के समय में विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाएं और सोशल वर्कर इस महामारी से बचाव व लोगों की मदद करने में आगे आ रहे हैं। समाज सेवा में पूरे जोश के साथ अपना सहयोग दे रहे हैं।
सोशल वर्कर एवं क्रिएटिव वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षा श्रद्धा बाजपेयी लॉक डाउन में अनुपयोगी लेकिन साफ थैलों से मास्क बनाकर लोगों को बांट रही हैं।
साथ ही इन्दिरानगर के आसपास, अंबेडकरनगर आदि क्षेत्रों में मास्क सहित राशन किट का वितरण कर रहीं हैं। उन्होंने बताया कि समाज सेवा के इस काम को वो और उनके सहयोगी स्वयं की धनराशि के सहयोग से कर रहे हैं। उनका कहना है कि अन्य लोगों से सामर्थ्य के अनुसार सहयोग की अपील कर रहे हैं।